उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Snatchers Arrest: काशीपुर में तीन मोबाइल झपटमार गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद - तवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी

काशीपुर में मोबाइल झपटमारी कर पुलिस की नाक में दम कर चुके तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. आरोपी पहले भी मोबाइल झपटमारी के मामले में जेल भी जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अपनी हरकत से बाज नहीं आए. इस बार पुलिस ने चोरी की दो बाइक, तमंचा और 8 मोबाइल के साथ दबोचा है.

Three Mobile Snatchers arrest
मोबाइल झपटमार गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2023, 5:37 PM IST

काशीपुरःउधम सिंह नगर में मोबाइल झपटमारों ने लोगों के साथ ही पुलिस की नाक में दम कर दिया है. ये शातिर सरेराह लोगों का मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने 3 मोबाइल झपटमारों को दबोचा है. जिनके पास से चोरी की 2 बाइक और 8 मोबाइल फोन बरामद किया है.

दरअसल, काशीपुर एसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा को काशीपुर क्षेत्र में लगातार मोबाइल झपटमारी की शिकायत मिल रही थी. जिस पर उन्होंने कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने कड़ी मेहनत के साथ नागनाथ मंदिर से आगे 2 बाइकों के साथ तीन आरोपियों को दबोचा है.

ये रहे आरोपीःवहीं, जानकारी जुटाने पर दोनों बाइकें कुंडा थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अजीम पुत्र नासिर हुसैन मोहल्ला लक्ष्मीपुर मोहम्मद अमन उर्फ गैंडी पुत्र सईद अहमद निवासी पंजाबी सराय और अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रसीद निवासी मंझरा लक्ष्मीपुर, बांसफोडान, काशीपुर बताया.
ये भी पढ़ेंःKulveer Murder Case: प्यार में रोड़ा बना तो बहन ने भाई का करवाया कत्ल, प्रेमी समेत दो गिरफ्तार

मोबाइल झपटमारी के मामले जा चुके सभी जेलः पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी पहले भी मोबाइल झपटमारी के मामले में जेल की हवा खा चुके थे. जिस कारण उनका काफी पैसा खर्च हो गया था. ऐसे में तीनों जेल से बाहर आकर अपने खर्चे को पूरा करने के लिए फिर से मोबाइल झपटमारी करने लगे. पुलिस को इन तीनों के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है. आरोपियों ने बताया कि वो तंमचे का इस्तेमाल लूटपाट और डराने के लिए करते थे.

ऐसे करते थे झपटमारीःकाशीपुर एसपी अभय सिंह के मुताबिक, तीनों आरोपी योजनाबद्ध तरीके से झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देते थे. जिसमें गैंग का एक सदस्य पहले बाइक से आगे-आगे चलकर सुनसान सड़क या गली में जा रहे राहगीर की रेकी करता था. रेकी करने के बाद इसकी सूचना पीछे से आ रहे अपने साथियों को दे देता था. तब पीछे से आ रहे उसके अन्य दो साथी बाइक से आकर फोन झपट कर फरार हो जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details