उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदमाशों ने बाइक सवार युवकों पर झोंका फायर, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - ट्रांजिट कैंप थाना

रुद्रपुर में दो बाइक सवारों पर तीन बदमाशों ने फायरिंग की. पीड़ितों ने ट्रांजिट कैंप पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

rudrpur
रुद्रपुर

By

Published : Nov 2, 2021, 8:01 PM IST

रुद्रपुरःट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों पर फायर झोंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारियां लीं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के मोदी मैदान के पास दो युवकों पर फायर झोंकने की घटना सामने आई है. पीड़ित युवकों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित अभिषेक यादव ने बताया कि 1 नवंबर की दोपहर वह और उसका दोस्त विशाल दास बाइक से भदईपुरा की ओर जा रहे थे. तभी कार सवार कौशल शर्मा निवासीगढ़ जगतपुरा वार्ड न 6, विक्की संधू निवासी डिबडिबा बिलासपुर जिला रामपुर व प्रीत रामपुर आए और बाइक के सामने कार लगा दी. इनमें से दो लोगों के पास असलहा और एक के पास तलवार थी.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में 5 परिवारों का 'दिवाली' से पहले निकला 'दिवाला', सिरगा गांव में आग से तीन भवन राख

इस दौरान विक्की व कौशल ने उन पर फायर किया, जिसमें वह बाल-बाल बचे. इस दौरान दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे तो आरोपियों ने हथियार के साथ उनका पीछा भी किया. लेकिन आरोपी उन्हें पकड़ नहीं पाए. जिसके बाद पीड़ितों ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details