रुद्रपुरःट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों पर फायर झोंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारियां लीं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के मोदी मैदान के पास दो युवकों पर फायर झोंकने की घटना सामने आई है. पीड़ित युवकों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित अभिषेक यादव ने बताया कि 1 नवंबर की दोपहर वह और उसका दोस्त विशाल दास बाइक से भदईपुरा की ओर जा रहे थे. तभी कार सवार कौशल शर्मा निवासीगढ़ जगतपुरा वार्ड न 6, विक्की संधू निवासी डिबडिबा बिलासपुर जिला रामपुर व प्रीत रामपुर आए और बाइक के सामने कार लगा दी. इनमें से दो लोगों के पास असलहा और एक के पास तलवार थी.