रुद्रपुर: उत्तराखंड में महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. आए दिन महिला अपराध से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर का है. यहां बदमाशों ने घर में घुसकर पहले तमंचे और धारदार हथियार के बल पर महिला के साथ छेड़छाड़ की. जब बदमाश अपनी नापाक हरकत में कामयाब नहीं हो पाए, तो वे सोने की चेन और अंगूठी लूट कर फरार हो गए. जाने से पहले बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट भी की.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता के पति ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ गांव में रहता है.
पढ़ें-धार्मिक स्थलों पर 'मर्यादा' तोड़ना पड़ा भारी, 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
व्यक्ति का आरोप है कि गांव के रहने वाले शेरा सिंह, परमजीत सिंह और हरप्रीत सिंह शुरू से ही उसकी पत्नी पर बुरी नीयत रखते हैं. तीनों अक्सर उसके साथ अश्लील हरकतें और छेडछाड़ करते हैं. इसका उन्होंने कई बार विरोध किया. लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.
पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई को उसकी पत्नी के चाचा घर आने वाले थे. इसीलिए सुबह करीब 10 बजे वो सामान लेने के लिए घर से बाहर गया था. तभी शेरा सिंह, परमजीत सिंह और हरप्रीत सिंह तमंचा, तलवार व लाठी से लैस होकर उसके घर में घुस गए. उसकी पत्नी को अकेले देखकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगे.
पढ़ें- यात्रियों से लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी
पीड़िता ने अपने आप को बचाने के लिए शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वो बुरी तरह घायल हो गईं. तीनों बदमाश उसकी पत्नी को जान से मारने की तैयारी कर रहे थे, तभी पत्नी के चाचा घर पहुंच गए. उन्होंने तीनों को देखकर शोर मचा दिया. लोगों के आने के डर से तीनों बदमाश हथियार लहराते हुए और धमकी देते हुए वहां से चले गए.
इसके बाद पीड़िता के पति ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित के पति की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.