उधम सिंह नगर:नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से 680 ग्राम चरस भी बरामद हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया.
धर्मपुर पुलिस को तीन युवक संदिग्ध रूप से घूमते मिले. पुलिस तीनों के पास से चरस भी बरामद हुई. सब इंस्पेक्टर जीडी भट्ट ने बताया कि ग्राम खेड़ा की नहर पर तीन युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए. शक होने पर एसआई भट्ट समेत पुलिस बल ने उनको पकड़ा और उनकी तलाशी ली. जिसमें उनके पास से 680 ग्राम चरस बरामद की गई है. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम रवि कुमार, कौशल कुमार निवासी उत्तर प्रदेश और छिंदर सिंह उर्फ सुखविंदर सिंह निवासी ग्राम हल्दुआ थाना रामनगर बताया है.