खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत थाना झनकईयां पुलिस ने आज राजीव नगर में शगुन मंडप के सामने मैदान में जुआ खेलते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तीन आरोपियों के पास से 1760 रुपए और ताश की गड्डी बरामद हुई है. पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा किया गया है.
उधम सिंह नगर जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की विशेष मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत आज नेपाल सीमा के झनकईयां थाना पुलिस द्वारा सूचना पर राजीव नगर में शगुन मंडप के सामने खाली मैदान में तीन जुआ खेल रहे जुआरियों को गिरफ्तार किया.