उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ना समिति के तीन कर्मचारियों को जेल, बैंक की किश्त जमा न करने का आरोप - sitarganj latest news

सितारगंज गन्ना समिति के तीन कर्मचारियों को समय पर ऋण अदा न करने पर राजस्व विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए कर्मचारियों का कहना है कि 15 माह से वेतन ना मिलने के कारण वे ऋण की किश्त अदा नहीं कर पाए.

sitarganj news
sitarganj news

By

Published : Mar 1, 2021, 6:36 AM IST

सितारगंजः उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज तहसील में गन्ना समिति के तीन कर्मचारियों को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों कर्मचारियों पर समय पर बैंक की किश्त अदा न करने का आरोप है.

मिली जानकारी के अनुसार, गन्ना समिति के कर्मचारी गणेश दत्त पांडे, महेंद्र सिंह मनराल और विशेष कुमार शर्मा ने लोन लिया था, लेकिन ये कर्मी समय पर ऋण अदा नहीं कर पाए. इन कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 15 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते वे बैंक की किश्त जमा नहीं कर पाए. वहीं, बताया जा रहा है कि वही विशेष कुमार शर्मा की बंदी गृह में तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने उसे एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

पढ़ेंः हल्द्वानी: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत का मामला, एसडीएम को झेलना पड़ा विरोध

बता दें कि विशेष कुमार शर्मा पर 2.33 लाख रुपए, महेंद्र सिंह मनराल पर 1.80 लाख रुएप और गणेश दत्त पर 1.5 लाख बैंक ऋण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details