उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैती महोत्सव:  जौनसारी और कुमाऊंनी गायकों के गानों पर देर रात तक थिरकते रहे दर्शक

काशीपुर में चल रहे चैती महोत्सव का आज तीसरा और आखिरी दिन है. महोत्सव में जौनसारी व कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया.

By

Published : May 5, 2019, 10:20 AM IST

Updated : May 5, 2019, 11:37 AM IST

चैती महोत्सव का आज तीसरा व आखिरी दिन

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में लगने वाला चैती मेला एक ऐतिहासिक व धार्मिक मेला है. यहां चैत्र नवरात्रि से मेला व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है. इसी उपलक्ष्य में चैती मेला परिसर में शुक्रवार को तीन दिवसीय चैती महोत्सव की रंगारंग आगाज हुआ. आज महोत्वस का तीसरा व आखिरी दिन है. वहीं महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों के रंगारंग कार्यक्रमों ने लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया.

चैती महोत्सव का आज तीसरा व आखिरी दिन

पढ़ें- कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल खुद ही 'बीमार', लचर व्यवस्था को लेकर लोगों का प्रदर्शन

चैती महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन जौनसारी म्यूजिक एंड डांस कार्यक्रम पेश किया गया तो वहीं कुमाऊंनी डांस कलाकारों ने अपने अंदाज में डांस कार्यक्रम पेशकर दर्शकों का मनमोह लिया. कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए दर्शक सुबह से देर रात तक डटे रहे.

मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत जौनसारी गायकी कार्यक्रम के साथ हुई. इसके बाद स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में सूफी गायिका और रागों की विशेषज्ञ रश्मि अग्रवाल ने क्लासिकल गीतों की प्रस्तुति से समा बांधी.

दूसरे दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर जिला प्रशासन की ओर से एडीएम उत्तम सिंह चौहान और एडीएम नजूल पूरन चंद्र कांडपाल मौजूद रहे. इस मौके पर एडीएम उत्तम सिंह चौहान कार्यक्रम में प्रतिभाग बच्चे करने वाले बच्चों और अन्य प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की. वहीं काशीपुर के मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के द्वारा मेले में किए गए कार्यों की जमकर सराहना की.

Last Updated : May 5, 2019, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details