काशीपुर: आईआईएम में तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसमें छात्र-छात्राओं और प्रोफेसर जमकर खरीददारी कर रहे हैं. आईआईएम में लगी इस प्रदर्शनी में विश्वभर के विभिन्न प्रकाशकों की 10 हजार पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान आईआईएम करीब बीस लाख की पुस्तकें खरीदकर पुस्तकालय में रखेगा, जो समय-समय पर छात्र-छात्राओं को अलॉट की जाएगी.
काशीपुर में कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम में शुक्रवार से तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें, लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, एकेडमिक प्रेस, ब्लूम्स बरी, फोकल प्रेस, एलाइट पब्लिशर, हेरिटेज, विली, सेज पब्लिशिंग, मार्शल डेकर, एटलांटिक पब्लिशर्स सहित विभिन्न प्रकाशकों की करीब 10 हजार ज्ञानवर्धन और लॉकडाउन में लोगों के जीवन से जुड़ी पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें:अब गढ़वाल विवि में भी पढ़ सकेंगे विदेशी छात्र, नोटिफिकेशन जारी
ऑक्सफोर्ड की पुस्तकों का प्रदर्शन करने पहुंचे राहुल के चौहान ने बताया कि प्रदर्शनी में ऑक्सफोर्ड की पुस्तकों को काफी महत्व मिल रहा है. आईआईएम के छात्र-छात्राएं स्टॉल पर पहुंचकर संबंधित पाठ्यक्रम की पुस्तकों की खरीदारी कर रहे हैं, जो कि भविष्य में उनके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी. आईआईएम के सहायक प्रोफेसर डॉ. कुणाल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते अध्यापक और छात्र-छात्राओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ रहा है. ऐसे में हमारा प्रयास है कि छात्र-छात्राओं को पुस्तक प्रदर्शनी के माध्यम से वापस पुराने ट्रैक पर पहुंचा जाए. जिससे पढ़ने की आदत विकसित हो सके.
उन्होंने कहा पुस्तकें पढ़ना जरूरी है, क्योंकि आंखों पर कंप्यूटर और मोबाइल का बुरा प्रभाव पड़ता है. जिन्हें सुरक्षित रखने के लिए पुस्तकों का प्रयोग बेहतर तरीका है. प्रदर्शनी में विश्व के प्रतिष्ठित प्रकाशकों की पुस्तकें मौजूद हैं. आईआईएम काशीपुर इस प्रदर्शनी से करीब बीस लाख रुपये की पुस्तके खरीदेगा. जिन्हे संस्थान के पुस्तकालय में रखा जाएगा. उन पुस्तकों का विद्यार्थी लाभ उठा सकेंगे.