उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुरः अवैध वसूली में नपे चौकी इंचार्ज और तीन सिपाही, SSP ने अधिकारियों को दी चेतावनी - एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर

एसएसपी उधम सिंह नगर ने अवैध वसूली के मामले में दरऊ चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

ssp
ssp

By

Published : Feb 19, 2021, 7:49 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 3:52 PM IST

रुद्रपुरः अवैध वसूली, वाहन चालक को परेशान करने और काम में लापरवाही करने के आरोप में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने किच्छा कोतवाली के दरऊ चौकी इंचार्ज सहित अन्य तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. इससे कुछ दिन पहले सुल्तानपुर पट्टी के चौकी इंचार्ज सहित अन्य चार सिपाहियों को भी अवैध खनन मामले में लाइन हाजिर किया गया था.

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर पहले ही कह चुके हैं कि विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लगातार एक्शन से भी उनकी चरितार्थ साबित होती है. कप्तान ने किच्छा कोतवाली क्षेत्र की दरऊ चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र बेलवाल और कांस्टेबल मनोज, रविन्द्र, और गोरखनाथ को निलंबित कर दिया है. दरअसल, एसएसपी को सूचना मिल रही थी कि चौकी पुलिस अवैध वसूली के लिए वाहन चालकों को परेशान कर रहे हैं. एसएसपी का ये कदम पुलिस कर्मियों की छवि को पाक-साफ करने की तरफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है. साथ ही जिले के अन्य चौकी-थाना पुलिसकर्मियों को भी संदेश है कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस प्रकरण में एसएसपी की ओर से गोपनीय जांच कराई गई थी, जिसमें पुलिसकर्मियों पर आरोप सही पाए गए. जिसके बाद एसएसपी ने एक्शन लिया. साथ ही कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आरोपों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिन पूर्व सुल्तानपुर पट्टी के चौकी इंचार्ज सहित अन्य 4 सिपाहियों को कार्य में लापरवाही के मामले में एसएसपी डीएस कुंवर ने लाइन हाजिर किया था.

पढ़ेंः देहरादून: मिलिट्री अस्पताल में घुस रहा फर्जी सूबेदार गिरफ्तार

एसएसपी ने अधिकारियों को दी चेतावनी

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर अवैध शराब को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 'जनपद पुलिस की अगर अवैध शराब के मामलों में संलिप्ता पाई जाती है तो ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी'. SSP के मुताबिक अब अवैध शराब तस्करी में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ सम्बंधित थाने, कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. साथ ही गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, कुछ दिन पूर्व जनपद में पहली बार चौकी इंचार्जों की समीक्षा बैठक एसएसपी द्वारा ली गयी थी. इस दौरान एसएसपी द्वारा चौकी इंचार्ज को कई दिशा निर्देश जारी किए थे. साथ ही सभी चौकी प्रभारी और थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब और नशे की बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई करें. अगर ऐसा नहीं होता है और अगर किसी भी पुलिस कर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 19, 2021, 3:52 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details