खटीमाःनानकमत्ता थाना पुलिस बाइक चोरी के मामले में तीन आरोपियों को दबोचा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया है. आरोपियों ने बाइक के साथ कार का शीशा तोड़कर आईफोन भी चुराया था.
दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चोरियां हो रही थी. जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी. इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाउली साहिब रोड नानकमत्ता से बिना नंबर की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा. पूछताछ करने पर पता चला कि युवक से बरामद बाइक 29 दिसंबर 2022 को नानकमत्ता गुरुद्वारा पार्किंग से चोरी की गई थी. चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए युवक की पहचान अमित राणा निवासी थाना नानकमत्ता के रूप में हुई.
पुलिस की पूछताछ में अमित ने बताया कि उसने अपने दो साथियों बसंत कश्यप निवासी थाना अमरिया जिला पीलीभीत और सज्जाद अंसारी निवासी खटीमा के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही कार का शीशा तोड़कर एक आईफोन भी चुराया था. पुलिस ने अमित राणा की निशानदेही पर सज्जाद अंसारी और बसंत कश्यप को चोरी के आईफोन के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
नानकमत्ता थाना के सीओ वीर सिंह ने वाहन चोरी के मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज बाइक और मोबाइल चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया गया. अब कोर्ट के आदेश पर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ेंःHaryana Car Robbery: हरियाणा से लूटी कार हरिद्वार पुलिस ने पकड़ी, ऐसे बच निकले लुटेरे