उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, नेपाल में बेचते थे गाड़ियां

रुद्रपुर में पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम कुलदीप चतुर्वेदी, महेश चतुर्वेदी और कमल हैं. जिसमें कुलदीप चतुर्वेदी और महेश चतुर्वेदी दोनों सगे भाई हैं. आरोपी बाइकों को नेपाल ले जाकर बेचते थे.

three bike theft arrested
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बाइक चोर.

By

Published : Jan 5, 2020, 8:59 PM IST

रुद्रपुरः ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से तीन बाइक भी बरामद हुई है. आरोपी उधम सिंह नगर जिले के कई शहरों से बाइक चोरी कर नेपाल में बेचते थे. अभी तक आरोपी दो दर्जन से ज्यादा बाइक नेपाल में बेच चुके हैं.

जिले से बाइक चोरी कर नेपाल बेचने वाले गिरोह का ट्रांजिट कैंप पुलिस ने पर्दाफाश किया है. बाइक चोरी के आरोप में तीन आरोपी सिड़कुल ढाल से पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले वे उधम सिंह नगर के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक की चोरी कर नेपाल में बेचने का काम करते थे.

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बाइक चोर.

ये भी पढ़ेंःनाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों का नाम कुलदीप चतुर्वेदी, महेश चतुर्वेदी और कमल हैं. जिसमें कुलदीप चतुर्वेदी और महेश चतुर्वेदी दोनों सगे भाई हैं. सभी मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. जबकि, कुलदीप इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में दो मुकदमे में जेल जा चुका है.

रामपुर पुलिस ने कुलदीप पर 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. उन्होंने बताया कि रामपुर एसटीएफ की टीम भी उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रही थी. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details