रुद्रपुर:बीते दिनों ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़ कर लाखों के गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से 2 नाबालिग बताए जा रहे है. पुलिस ने चोरी हुई ज्वैलरी बरामद कर ली है.
बता दें कि 5 फरवरी को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सुनार की दुकान की छत को काट कर चोरों ने लाखों के गहने उड़ा लिए थे. वॉर्ड-1 शिमला बहादुर के रहने वाले गोविंद ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में पुलिस ने CCTV कैमरे को खंगाला और मुखबिर की सूचना पर तीन चोरों को वनशक्ति मंदिर के सामने वाले ग्राउंड से गिरफ्तार किया.