उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, ज्वैलरी शॉप से उड़ाए थे गहने - रुद्रपुर हिंदी समाचार

ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो नाबालिग बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने चोरी की गई ज्वैलरी बरामद कर ली है.

rudrapur
चोरी के गहनों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2021, 6:13 PM IST

रुद्रपुर:बीते दिनों ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़ कर लाखों के गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से 2 नाबालिग बताए जा रहे है. पुलिस ने चोरी हुई ज्वैलरी बरामद कर ली है.

चोरी के गहनों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि 5 फरवरी को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सुनार की दुकान की छत को काट कर चोरों ने लाखों के गहने उड़ा लिए थे. वॉर्ड-1 शिमला बहादुर के रहने वाले गोविंद ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में पुलिस ने CCTV कैमरे को खंगाला और मुखबिर की सूचना पर तीन चोरों को वनशक्ति मंदिर के सामने वाले ग्राउंड से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: सरकार पर पंचायतों को कमजोर करने का आरोप, छोटी 'सरकार' पर कांग्रेस हमलावर

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि 6 फरवरी को वॉर्ड-1 शिमला बहादुर के रहने वाले गोविंद ने अपनी ज्वैलरी की दुकान पर चोरी होने की तहरीर दी थी, जिसके आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे दो नाबालिग हैं. चोरी हुई हुई ज्वैलरी बरामद कर ली गई है. अब तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details