रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसओजी ने तमंचे और जिंदा कारतूस की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कल देर रात टीम को सूचना मिली थी कि मुरादाबाद और विलासपुर से यश ठाकुर व प्रदीप राजपूत नाम के दो लड़के थाना ट्रांजिट कैंप राजा कॉलोनी क्षेत्र में कई दिनों से अवैध असलहों की तस्करी कर रहे हैं.
सूचना मिली कि आरोपियों के पास भारी मात्रा में अवैध असलहा हैं, जो राजा कॉलोनी निवासी रोहित शर्मा को सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं, जिनके पास काले रंग की UK06BC6944 स्प्लेंडर प्लस बाइक है. सूचना पाकर टीम ने रामपुर बॉडर पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की. कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल में दो युवक आते हुए दिखाई दिए. शक होने पर उन्हें रोका गया तो हड़बड़ा गए. जिसके बाद टीम ने आरोपियों को दबोच लिया.