रुद्रपुर: 19 जुलाई की रात गऊघाट निवासी से बाइक लूटकांड को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल चौथा आरोपी फरार चल रहा है. आरोपियों से लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है.
19 जुलाई की रात हाईवे पर एक शख्स से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलभट्टा पुलिस ने मंगला चीनी मिल के पास से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
20 जुलाई को फकीर निवासी गऊघाट ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 जुलाई की रात लगभग साढ़े 12 बजे वह घर जा रहा था. तभी हाईवे पर खालसा ढाबे के पास चार बदमाशों ने उसे घेर लिया. उसके साथ धक्का-मुक्की कर उसकी मोटरसाइकल लूट ली. वे उसे झाड़ियों में फेंककर वहां से भाग गये.