उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, तीन लाख रुपए के मोबाइल फोन बरामद - चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. ताकि उनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके.

Rudrapur news
Rudrapur news

By

Published : Feb 14, 2021, 3:49 PM IST

रुद्रपुर: ट्राजिट कैंप थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी के आठ मोबाइल बरामद हुए हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से 13 अन्य मोबाइल भी बरामद हुए है, जो उन्होंने झपटमारी के दौरान लोगों से छीने थे. आरोपियों से बरामद किए गए फोनों की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी को शिशुपाल और मयंक राणा निवासी ट्रांजिट कैंप ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका फोन चार्जिंग पर घर में लगा हुआ था. तभी वह चोरी हो गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.

पढ़ें-भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले पुल का निर्माण जोरों पर, दिन-रात जुटी BRO

इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांधी पार्क के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का आठ मोबाइल बरामद हुए. साथ ही 13 अन्य मोबाइल भी बरामद हुए है. आरोपियों के पास से कुल 21 मोबाइल बरामद हुए है. जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए का आसपास बताई जा रही है.

पूछताछ में दो आरोपियों ने अपना नाम सूरज हलदार और रजनीश निवासी कैम्प क्षेत्र बताया है. वहीं तीसरे आरोपी का नाम राहुल निवासी दिनेशपुर थाना क्षेत्र है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details