उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SOG ऑफिसर बनकर स्क्रैप कारोबारी से लूटी बोलेरो, तीन आरोपी गिरफ्तार - Loot case from scrap dealer in Rudrapur

एसओजी कर्मी बनकर स्क्रैप कारोबारी को लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों से लूटी गई बोलेरो भी बरामद कर ली गई है.

Robbery from scrap dealer in Rudrapur
SOG ऑफिसर बनकर स्क्रैप कारोबारी से लूटी बोलेरो

By

Published : Jul 20, 2023, 6:10 PM IST

रुद्रपुर: 18 जुलाई को पंतनगर सिडकुल से एसओजी कर्मी बनकर स्क्रैप कारोबारी से बलेरो लूट के मामले का खुलासा हो गया है. मामले में एसओजी और पंतनगर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लूटी गई बोलेरो भी बरामद कर ली है. एक आरोपी पूर्व में पीड़ित के साथ काम कर चुका है. एक आरोपी किच्छा थाने से डकैती के मामले में जेल जा चुका है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

एसओजी कर्मी बता कर पंतनगर थाना क्षेत्र से बोलेरो गाड़ी लूटने के मामले में थाना पुलिस और एसओजी की टीम तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया 19 जुलाई को कमलेश कश्यप निवासी डिबडिबा बिलासपुर रामपुर ने थाना पंतनगर में तहरीर दी थी. जिसमें बताया की वह सिडकुल में स्क्रैप का काम करता है. 18 जुलाई को वह फैक्ट्री से स्क्रैप का काम कर लौट रहा था. तभी इम्पीरियल चौक सिड़कुल में तीन लोगों ने उसकी कार रोकी. उन्होंने खुद को एसओजी कर्मी बताया. जिसके बाद उसकी बोलेरो कार लूट ली.

पढ़ें-Chamoli Inside Story: महज 4 मिनट में तड़प-तड़पकर हुई 16 लोगों की मौत, शरीर पर मिले खौफनाक निशान दे रहे गवाही

कार को छोड़ने के एवज में उससे पैसों की डिमांड की गई. जब उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया तो वह उसकी बोलेरो ले उड़े. जिसके बाद पीड़ित एसओजी कार्यालय पहुंचा. जहां उसने पूरा वाकया बताया. मामले में एसएसपी के निर्देश पर थाना पंतनगर में पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. आज एसओजी और थाना पुलिस ने तीनों आरोपी आफताब, गुड्डू और सलमान को लूटी हुई बोलेरो को काशीपुर रोड फलाईओवर से कब्जे में लिया. पूछताछ में आफताब ने बताया की लूट के इरादे से उसने सलमान को एसओजी कर्मी बनवाया. तीनों ने पहले पैसे की डिमांड की. जब बात नहीं बनी तो वह बोलेरो ले उड़े. आरोपी आफताब किच्छा से डकैती के मामले में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details