उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस पर फायर झोंकने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - रुद्रपुर में पुलिस पर फायरिंग करने का मामला

आरोपियों ने बीती 15 नवंबर को गदरपुर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस पर फायरिंग थी. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.

police firing case in Rudrapur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 23, 2020, 9:15 PM IST

रुद्रपुर: पुलिस पर फायर झोंकने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पुलिस को तमंचा भी बरामद हुआ है. इस तमंचे से आरोपियों ने पुलिस पर फायर किया था. आरोपियों को गदरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक बीती 15 नवंबर को गदरपुर थाना क्षेत्र में सकैनिया पुलिस चौकी के पास बाइक चोरी होने का मामला सामने आया था. सूचना मिलने पर सकैनिया चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह बिष्ट और एक सिपाही राकेश प्रसाद बाइक से गश्त पर निकले थे. जैसे ही दोनों कामरेड का डेरा के पास पहुंचे, तभी सामने से बाइक सवार दो लोग आते हुए दिखे. लेकिन वे पुलिस को देखते ही बाइक मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे, तभी उनकी बाइक स्लिप हो गई और वे नीचे गिर गए.

पढ़ें-नैनीताल में पिकअप वाहन खाई में गिरा, हादसे में जेई की मौत, तीन घायल

जैसे ही पुलिस कर्मी उन्हें उठाने के लिए आगे बढ़े तो एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. दोनों आरोपी मौका देखकर फरार हो गए. इस दौरान एक राहगीर घायल भी हो गया था. इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएसपी के निर्देश एक टीम गठित की गई थी.

पुलिस काफी दिनों से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 22 नवंबर को तीनों आरोपियों (जसवंत सिंह उर्फ जस्सा निवासी कगनगढ़ी रामपुर उत्तर प्रदेश, जसवंत निवासी कामरेड का डेरा उधम सिंह नगर और देबू उर्फ बलदेव निवासी केलाखेड़ा) को कामरेड का डेरा स्थित गुरुद्वारे के पास कुइखेड़ा को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है. तीनों आरोपियो के खिलाफ पूर्व में भी गदरपुर थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details