उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिन-दहाड़े बेखौफ चोरों ने बाइक पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई वारदात - सीसीटीवी में कैद हुई बाइक चोरी की घटना

बाजपुर में बाइक चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ने लगा है, जहां चोरों को पुलिस का जरा भी डर दिखाई नहीं दे रहा है.

Thieves steal bike in broad daylight on Beria Road of Bajpur
दिन-दहाड़े बेखौफ चोरों ने बाइक पर साफ किया हाथ

By

Published : Jan 14, 2021, 3:57 PM IST

गदरपुर:बाजपुर के बेरिया रोड पर मनोज गोयल अपनी बाइक, साइकिल की दुकान के बाहर खड़ी करके कुछ सामान लेने जैसे ही निकले तो बेखौफ चोर मनोज की बाइक ले उड़े. बाइक चोरी की घटना साइकिल दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दिन-दहाड़े बेखौफ चोरों ने बाइक पर साफ किया हाथ

बाजपुर में बाइक चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. जिन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. यही कारण है कि चोर बेपरवाह होकर लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ पाने में असमर्थ दिखाई दे रही है. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ की सुरक्षा होगी अभेद्य, NSG की दो टीमें रहेंगी तैनात

बता दें कि बाजपुर में बाइक चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ने लगा है, जहां चोरों में पुलिस का जरा भी डर दिखाई नहीं दे रहा है. ताजा मामला बाजपुर के बेरिया रोड का है, जहां मनोज गोयल नाम के शख्स की बाइक को चोर दिन दहाड़े ले उड़े. बाइक चोरी की घटना साइकिल की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पढ़ें-मकर संक्रांति: तीर्थनगरी के गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, खूब कर रहे दान-पुण्य

वहीं, मनोज ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक की बरामदगी की मांग की है. इतना ही नहीं बीते कुछ दिन पहले बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरका टोपा में दो अज्ञात चोरों ने राजा के घर के बाहर से उसकी बाइक को चोरी कर ली थी. बाइक चोरी की ये घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है. वहीं, बाइक चोरी की बढ़ती वारदात को लेकर सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने कहा कि पुलिस लगातार चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details