खटीमा: यूपी से सटे उत्तराखंड में सिंचाई विभाग की जमीन पर लगे लाखों रुपए के यूकेलिप्टस के पेड़ तस्करों ने काट कर चोरी कर लिए. सरकारी पेड़ों के कटान की सूचना पाकर तहसीलदार ने मौके पर छापा मारा तो चोरों की यूकेलिप्टस से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बरामद हुई. तहसीलदार ने यूकेलिप्टस से भरी तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर तहसील परिसर में खड़ा कर दिया है.
खटीमा के यूपी उत्तराखंड सीमा पर स्थित मझोला गांव में सिंचाई विभाग की जमीन पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा यूपी सीमा के अंदर ले जाया जा रहा था. जिसकी सूचना पाकर खटीमा एसडीएम ने मौके पर तहसीलदार और पटवारी को भेज कर यूकेलिप्टस से लदी हुई तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर तहसील परिसर में खड़ा कर दिया. राजस्व विभाग द्वारा सरकारी पेड़ काटने के आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.