उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर जिला जजी आवासीय कॉलोनी से चंदन का पेड़ काट ले गए चोर, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर में पुरानी जिला जजी आवासीय कॉलोनी (Rudrapur Old District Jaji Residential Colony) में लगे चंदन के पेड़ पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इस पूरे मामले में हैरानी की बात ये है कि जिला जजी आवासीय कॉलोनी के अंदर से तस्कर चंदन का पेड़ काटते हैं और फिर से उसे आराम से लेकर भी चले जाते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 11, 2022, 6:56 AM IST

रुद्रपुर: पुरानी जिला जजी आवासीय कॉलोनी (Rudrapur Old District Jaji Residential Colony) में लगे चंदन के पेड़ पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौर हो कि 9 अक्तूबर की रात्रि में अज्ञात चोर खेड़ा स्थित पुरानी जिला जजी आवासीय कॉलोनी से चंदन का पेड़ काट (Rudrapur sandalwood tree theft) ले गए. कोतवाली पुलिस (Rudrapur Kotwali Police) ने सेंट्रल नाजिर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला न्यायालय उधम सिंह नगर में सेंट्रल नाजिर के पद पर कार्यरत आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 9 अक्तूबर की रात्रि लगभग 2:30 बजे खेड़ा स्थित पुरानी जिला जजी आवासीय कॉलोनी में स्थित तृतीय अपर सीनियर सिविल जज रुद्रपुर के आवास के अन्दर गेट के समीप लगे एक चंदन के पेड़ को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया.
पढ़ें-रामनगर में चंदन की खुशबू से महक रहा तराई पश्चिमी का फाटो रेंज

आहट होने पर जब वह घर से बाहर आया तो देखा कि गेट के पास स्कूटी संख्या UK06 AV 3586 से अज्ञात चोर चंदन की लकड़ी को लेकर भाग रहे थे. उन्होंने कुछ दूर तक उनका पीछा किया, किन्तु पैदल होने के कारण अज्ञात चोरों को नहीं पकड़ा जा सका. जिसके बाद उनके द्वारा 10 अक्तूबर की सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details