उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े दुकान में चोरी, 6 हजार रुपये ले उड़े शातिर - महिला की दुकान से चोरी

शहर के दिनेशपुर में दिनदहाड़े एक विधवा महिला की दुकान में चोरी हो गई. महिला की किराने की दुकान के गल्ले से अज्ञात चोर दिनदहाड़े 6 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस इस घटना में चोरों को तलाशने में जुट गई है.

gadarpur news
महिला के दुकान में हुई चोरी.

By

Published : Apr 27, 2020, 6:43 PM IST

गदरपुर: शहर के दिनेशपुर में दिनदहाड़े एक विधवा महिला की दुकान में चोरी हो गई. महिला की किराने की दुकान के गल्ले से अज्ञात चोर दिनदहाड़े 6 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए. जिसके बाद महिला का रो-रो कर बुरा हाल है.

लॉकडाउन के बाद से गदरपुर के दिनेशपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हर दिन बढ़ती जा रही हैं. जिसे पुलिस रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. इसी कड़ी में गदरपुर के दिनेशपुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विधवा महिला की दुकान के गल्ले से 6 हजार रुपये चोरी हो गए. महिला ने फौरन पुलिस को सूचना देकर जल्द ही चोरी का खुलासा करने की मांग की है.

दुकान में हुई चोरी.

यह भी पढ़ें:लॉकडाउन के सकारात्मक परिणाम, कुछ इलाकों में जल्द ही दी जाएगी छूट : केंद्र सरकार

इस दौरान दुकान मालकिन नमिता मंडल ने कहा कि वे एक विधवा हैं और छोटी सी दुकान में दुकानदारी कर अपना आजीविका चलाती हैं. वह सुबह दुकान का शटर नीचे गिरा कर कुछ आवश्यक सामान लेने बाजार गई थीं. वापस आकर देखा तो दुकान का शटर ऊंचा मिला और गल्ले से 6 हजार रुपए गायब मिले. वहीं पुलिस इस घटना में चोरों को तलाशने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details