काशीपुर:ई रिक्शा और बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने ई रिक्शा और तीन बाइकों के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम नाजिम बताया है. आरोपी नशे का आदी है और अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए वह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
बता दें कि काशीपुर की पुष्प विहार कॉलोनी के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाकर वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है. 16 सितंबर की रात किसी अज्ञात चोर ने उसके घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा को चोरी कर लिया. वहीं बीते रोज मुरादाबाद निवासी बब्बू ने तहरीर के माध्यम से बताया कि दो दिन पूर्व 18 सितंबर को कृष्णा अस्पताल के सामने बनी पार्किंग से उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है. शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर लिया था.
काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और मामले की जांच शुरू की गई. इसी क्रम में बीते रोज चेकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक को रोक कर उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम नाजिम उर्फ मूसा बताया. वहीं, सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी की निशादेही पर चोरी किया गया टुकटुक और तीन अन्य बाइकें नौगजा कब्रिस्तान से बरामद की गई.