उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंद घर से लाखों की ज्वेलरी और नकदी चोरी, CCTV कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस - रुद्रपुर हिंदी समाचार

रुद्रपुर के सुखसागर विहार कॉलोनी के एक घर में ज्वेलरी और नकदी चोरी होने का मालमा सामने आया है. पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगालने में जुट गई है.

Rudrapur
बंद घर में हुई चोरी

By

Published : Jul 20, 2021, 9:29 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के गंगापुर रोड पर चोरों ने एक बंद घर में लाखों रुपए के सामान और नगदी पर हाथ साफ किया है. परिवार के लोगों को पड़ोसी से इस मामले की जानकारी मिली. वहीं, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर आसपास के CCTV कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है.

गंगापुर रोड स्थित सुखसागर विहार कॉलोनी के रहने वाले विकास जयसवाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वो 10 जुलाई को परिवार के साथ अपने गांव गोरखपुर गए थे. घर की देखभाल के लिए उन्होंने मकान की चाभी अपने दोस्त अनिल कुमार को दे दिए थे. मंगलवार की सुबह एक राहगीर ने अनिल को फोन कर विकास के घर पर चोरी होने की सूचना दी.

अनिल ने बताया कि वो सूचना मिलते ही विकास के घर पर पहुंचे तो उन्होने देखा कि कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ है. अलमारी से लाखों की ज्वेलरी और दुकान के गल्ले से 90 हजार रूपए की नकदी चोरी हुई है.

ये भी पढ़ें: पानी के सैलाब में तिनके की तरह बहे कैंटर और कार, गंभीर घायल हैं चार सवार

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि सुखसागर विहार कॉलोनी के एक घर में चोरी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस चोरी हुई ज्वेलरी और नकदी का आकलन करने में जुटी हुई है. साथ ही आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details