उधम सिंह नगर: प्रदेश में पुलिस के सख्त रवैये के बाद भी चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला काशीपुर का है, जहां चोर महिमा इंडस्ट्री राइस मिल से लाखों रुपये की नगदी और सामान चोरी कर ले गए. इसके साथ ही चोर सीसीटीवी की डीवीआर और टीवी भी चुरा ले गए. मिल स्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रदेश की सीमा से लगे पैगा चौकी क्षेत्र स्थित राइस मिल महिमा इण्डस्ट्री के स्वामी प्रदीप कुमार शर्मा रोजाना की तरह रात साढ़े 9 बजे राइस मिल से काम निपटा कर अपने फार्म हाउस पर चले गए. इस दौरान चौकीदार सुधीर राइस मिल में ही मौजूद रहा. रात करीब 11 बजे नकाबपोश चोरों ने राइस मिल के पीछे सीढ़ी लगाकर राइस मिल में घुस गए. कार्यालय का ताला तोड़कर नीचे लॉकर में रखे 22 हजार रुपये और अलमारी में रखी 1 लाख 64 हजार दौ सौ रुपये चोरी कर ले गए.