रुद्रपुर: बीती रात बुधवार को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया. जबकि, दो दुकानों में चोर चोरी करने में असफल रहे. वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने व्यापारियों की शिकायत पर चोरी के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर लिया है. उनका कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
बता दें कि बीती रात रुद्रपुर कोतवाली बाजार चौकी क्षेत्र में चोरों ने बुक डिपो की दुकान में सेंधमारी कर 20 से 25 हजार रुपए और एक लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया. जबकि, चोर पास के ही मेडिकल स्टोर में चोरी करने में असफल रहे. जिसके बाद ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आवास विकास चौकी से महज चंद कदमों पर चोरों ने एक डेरी में सेंधमारी कर दुकान में रखा इनवर्टर, बैटरी, मोबाइल और नकदी उड़ा ले गए. चोर यहीं नहीं रुके डेरी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का ताला तोड़कर दो हजार की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया.