उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: एक रात में चोरों ने तीन दुकानों पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस - SP City Devendra Pincha

बीती रात जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बुधवार को चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया.

rudrapur
तीन दुकानों से ले उड़े हजारों नगदी

By

Published : Mar 5, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 8:04 PM IST

रुद्रपुर: बीती रात बुधवार को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया. जबकि, दो दुकानों में चोर चोरी करने में असफल रहे. वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने व्यापारियों की शिकायत पर चोरी के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर लिया है. उनका कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

तीन दुकानों से ले उड़े हजारों नगदी

बता दें कि बीती रात रुद्रपुर कोतवाली बाजार चौकी क्षेत्र में चोरों ने बुक डिपो की दुकान में सेंधमारी कर 20 से 25 हजार रुपए और एक लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया. जबकि, चोर पास के ही मेडिकल स्टोर में चोरी करने में असफल रहे. जिसके बाद ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आवास विकास चौकी से महज चंद कदमों पर चोरों ने एक डेरी में सेंधमारी कर दुकान में रखा इनवर्टर, बैटरी, मोबाइल और नकदी उड़ा ले गए. चोर यहीं नहीं रुके डेरी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का ताला तोड़कर दो हजार की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़ें:गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर जश्न का माहौल, विधायक नेगी बोले जल्द बनेगा मिनी सचिवालय

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए टीमें लगा दी गई है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 5, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details