उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पारले कंपनी के प्रबंधक का घर चोरों ने खंगाला, 4 लाख के जेवर और 11 हजार की नगदी ले उड़े - Theft

रुद्रपुर में पारले कंपनी के प्रबंधक के घर से चोरों ने 4 लाख के जेवर और 11 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पारले कंपनी के प्रबंधक के घर चोरी.

By

Published : Oct 10, 2019, 10:05 AM IST

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात काशीपुर रोड स्थित एलायंस सिटी कॉलोनी में चोरों ने एक घर से 4 लाख के आभूषण व 11 हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ किया. बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात पारले कंपनी के प्रबंधक के घर में हुई है. पारले कंपनी के प्रबंधक अपनी पत्नी और बेटी के साथ नैनीताल में दशहरा पर्व मनाने गए हुए थे. तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर मैके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

कोतवाली क्षेत्र के एलायंस कॉलोनी में उस वक्त हडकंप मच गया. जब पारले कंपनी में प्रबंधक संदीप पांडे के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पारले कंपनी के प्रबंधक अपनी पत्नी और बेटी के साथ नैनीताल में दशहरा पर्व मनाने गए हुए थे. लौटने के बाद पत्नी जब अलमारी में जेवरात रखने के लिए खोला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में जेवरात व नगदी गायब थी. आनन- फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर आस- पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.

पुलिस को दिया गया शिकायत पत्र.

जिसके बाद संदीप पांडेय द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ मंगलवार को नैनीताल में दशहरा मनाने गए थे. बुधवार देर शाम लौटने के कुछ देर बाद जब पत्नी अलमारी में जेवर रखने गयी तो समान बिखरा हुआ था. अलमारी से चार लाख के जेवर और 11 हजार रुपये की नगदी गायब थी. हैरानी की बात तो यह है कि मकान के दूसरे माले में उनके माता- पिता आराम कर रहे थे. लेकिन उन्हें घटना की भनक तक नहीं लग पाई.

ये भी पढ़े;लखनऊ: अयोध्या विवाद को लेकर मध्यस्थता बैठक में शामिल नहीं होगा शिया वक्फ बोर्ड

वहीं कोतवाली केसी भट्ट ने बताया कि कल देर सायं सूचना मिली थी कि एक घर मे चोरी हो गयी है. घटना स्थल का मुआयना किया गया है ताला खोलकर घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details