उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: चोरों ने बंद मकान पर बोला धावा, लाखों के जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर लाखों की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

Rudrapur Theft
Rudrapur Theft

By

Published : Feb 4, 2020, 10:44 PM IST

रुद्रपुर:जनपद में चोरियों की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने एक घर को निशाना बना कर लाखों रुपये की ज्वेलरी सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक रानू ठाकुर पेशे से टैक्सी चालक हैं. रानू ठाकुर का घर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के गोविंद नगर गली नंबर 10 में हैं. एक फरवरी को रानू का पूरा परिवार देहरादून मां के इलाज कराने गया था, लेकिन टैक्सी की बुकिंग के कारण वह देहरादून नहीं जा सका.

टैक्सी ड्राइवर के घर लाखों की ज्वेलरी और नकदी चोरी.

सोमवार की देर शाम जब रानू घर लौटा तो ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर जाकर देखा तो उसके होश फाख्ता हो गये. कमरे में सामान बिखरा हुआ था. लॉकर में रखे सोने-चांदी के लगभग ₹2 लाख रुपए के जेवर भी गायब थे. लॉकर में रखी ₹35 हजार की नगदी और एक एलइडी भी गायब थी. जिसके बाद रानू ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पढ़ें- उत्तराखंडः कांग्रेस में कलह, कार्यकारिणी के गठन से पहले बीजेपी ऐसे चल रही चाल

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, रानू ठाकुर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में पड़ोसी पर चोरी करने का आरोप लगाया है. प्रभारी एसओ अर्जुन गोस्वामी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details