रुद्रपुर: धनतेरस से ठीक एक दिन पहले मोबाइल शोरूम से लाखों रुपये के मोबाइल उड़ाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर शोरूम का मुआयना किया गया. वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.
शहर के महाराज अग्रसेन चौक के पास स्थित मोबाइल शोरूम से कुछ चोरों द्वारा लाखों रुपये के मोबाइल उड़ा दिए गये. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह और एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद चोरी के खुलासे के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं.