खटीमा: कोतवाली क्षेत्र के खुदागंज स्थित शिव मंदिर में चोरों ने सेंध लगा दी है. चोरी की ये वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें चोर मंदिर से सामान चोरी करते साफ दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
भगवान का घर भी अब चोरों से सुरक्षित नहीं है. खटीमा कोतवाली के खुदागंज गांव में स्थित शिव मंदिर में चोरों ने मंदिर के सामान को चोरी कर लिया है. मंदिर के पुजारी महंत दीपचंद कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि चोरों ने मंदिर से इनवर्टर बैटरी व अन्य सामान चोरी कर लिया है.