उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भगवान के 'घर' चोरों ने लगाई सेंध, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - Theft in Khudaganj Shiv temple in khatima

खटीमा के खुदागंज स्थित शिव मंदिर में चोरों ने सेंध लगा दी है. चोरी की ये वारदात मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

khatima
khatima

By

Published : Jul 19, 2021, 9:13 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 9:57 AM IST

खटीमा: कोतवाली क्षेत्र के खुदागंज स्थित शिव मंदिर में चोरों ने सेंध लगा दी है. चोरी की ये वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें चोर मंदिर से सामान चोरी करते साफ दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

भगवान का घर भी अब चोरों से सुरक्षित नहीं है. खटीमा कोतवाली के खुदागंज गांव में स्थित शिव मंदिर में चोरों ने मंदिर के सामान को चोरी कर लिया है. मंदिर के पुजारी महंत दीपचंद कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि चोरों ने मंदिर से इनवर्टर बैटरी व अन्य सामान चोरी कर लिया है.

भगवान के 'घर' चोरों ने लगाई सेंध.

पढ़ें:सोशल मीडिया से सड़कों पर उतरा भू-कानून का आंदोलन, युवाओं ने संभाला मोर्चा

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला. जिसमें एक की शिनाख्त टुकटुक चालक शादाब पुत्र सिराज खान निवासी पीलीभीत के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है. सीओ खटीमा मनोज ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 19, 2021, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details