रुद्रपुर: परिवार संग रक्षाबंधन मानने बुलंदशहर गई गदरपुर नगरपालिका की महिला सभासद का घर पीछे से चोरों ने खंगाल दिया. चोर लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ करके गए है. घर में हुई चोरी की जानकारी परिजनों का आज सुबह लगी, जब वे घर लौटे.
महिला सभासद के घर लाखों की चोरी, रक्षाबंधन मानने के लिए गए थे बाहर - घर में हुई चोरी
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में चोरी का नया मामला सामने आया है. यहां चोरी ने गदरपुर नगर पालिका की महिला सभासद के घर में हाथ साफ कर दिया है. महिला सभासद रक्षाबंधन मानने बुलंदशहर हुई थी. तभी चोरों ने ये कांड कर दिया.
गदरपुर नगरपालिका की सभासद विनीता फौगाट चौधरी परिवार के साथ बुलंदशहर गई हुई थी. 12 अगस्त को रात को घर में कोई नहीं थी. इसी का फायदा उठाते हुए चोर घर में दाखिल हुए और 70 तोला सोना, 4 लाख रुपए की नकदी और अन्य कीमती सामान हाथ साफ कर गए.
पढ़ें- एक साल पुराने अधिवक्ता उस्मान हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने ही कराई थी हत्या
विनीता फौगाट चौधरी के पति ब्रिजेश चौधरी ने बताया कि वो शुक्रवार सुबह को बुलंदशहर लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है. अलमारी में रखे सोने के जेवरात और नकदी भी गायब थी, ये सब देखकर परिवारवालों के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने चोरों की तलाश में इलाके में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.