उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरों के निशाने पर काशीपुर का श्मशान घाट, काली मंदिर से रुपए और पंखे चुराए

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में चोरों ने घरों और दुकानों के साथ श्मशान घाटों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बीती देर रात चोरों ने काशीपुर के मुख्य श्मशान घाट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इससे पहले चोर इसी तरह की एक और वारदात को अंजाम दे चुके हैं, जिसका पुलिस ने अभीतक खुलासा नहीं किया.

Kashipur
Kashipur

By

Published : Jun 20, 2022, 2:56 PM IST

काशीपुर:चोरों के निशाने पर घर और दुकानें ही नहीं, बल्कि श्मशान घाट भी हैं. काशीपुर के मुख्य शमशान घाट में चोरी होने का मामला सामने आया है. श्मशान घाट कमेटी ने इस मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

श्मशान घाट कमेटी विकास शर्मा 'खुट्टू' के पदाधिकारियों के मुताबिक देर रात अज्ञात चोर दीवार फांदकर श्मशान घाट में दाखिल हुए. चोर श्मशान घाट में स्थित काली मंदिर के गल्ले से तीन हजार रुपए और श्मशान घाट में लगे चार पंखे भी उतार कर ले गए.
पढ़ें-प्रेमी से कहासुनी पर प्रेमिका ने गटका जहर, मामूली विवाद पर युवक ने लगाई फांसी

विकास शर्मा ने बताया कि चोरों ने अपने साथ हाइड्रोजन सिलेंडर को भी ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए और हाइड्रोजन सिलेंडर को वे आम के बाग में ही छोड़ गए. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी श्मशान घाट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है, जिसका पुलिस ने अभीतक कोई खुलासा नहीं किया है. पुलिस की नाकामी के कारण चोरों ने एक बार फिर श्मशान घाट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details