रुद्रपुरःपंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात महिला के घर में चोरों ने धावा बोल दिया. चोर घर से लाखों की ज्वेलरी लेकर रफूचक्कर हो गए. इतना ही नहीं चोर सीसीटीवी की तार काट कर डीवीआर भी ले उड़े. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त असिस्टेंट प्रोफेसर रुड़की गई हुई थी. घटना की सूचना पर सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय (GB Pant University of Agriculture Pantnagar) में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात महिला के घर चोरों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त महिला प्रोफेसर रुड़की गईं हुई थीं. घटना का तब पता चला, जब परिवार आज दोपहर पंतनगर स्थित अपने घर पहुंचा. जैसे ही उन्होंने घर का ताला खोला तो सारा सामान बिखरा हुआ था. जिसे देख उनके होश उड़ गए.