उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: सिंचाई विभाग द्वारा खोदे जा रहे नाले को दबंगों ने रोका, ग्रामीणों ने एसडीएम को दिय ज्ञापन

खटीमा तहसील के गांव सिसैया को बाढ़ और जलभराव से बचाने के लिये सिंचाई विभाग द्वारा नाला खोदा जा रहा है. लेकिन गांव के कुछ लोगों को यह बात रास नहीं आ रही है. इसीलिये ये लोग नाला निर्माण की प्रक्रिया में बाधा बन रहे हैं. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

नाला निर्माण की प्रक्रिया में आ रही बाधा के लिये जिलाधिकारी को ज्ञापन
नाला निर्माण की प्रक्रिया में आ रही बाधा के लिये जिलाधिकारी को ज्ञापन

By

Published : Mar 25, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 6:00 PM IST

सिंचाई विभाग द्वारा खोदे जा रहे नाले को दबंगों ने रोका.

खटीमा:जनपद ऊधम सिंह नगर में खटीमा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित गांव सिसैया में जलभराव और बाढ़ से ग्रामीण काफी परेशान थे. जिसके निवारण के लिये सिंचाई विभाग द्वारा नाला खोदने का काम शुरू किया गया. लेकिन कुछ दबंगों को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होने नाले के निर्माण को रोक दिया. जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं. दर्जनों ग्रामीणों ने जनहित में सिंचाई विभाग द्वारा खोदे जा रहे नाला निर्माण को सुचारू कराने के लिए खटीमा उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट को एक ज्ञापन सौंपा.

नाला बनने से दूर होंगी समस्याएं: खटीमा एसडीएम को ज्ञापन दे रहे ग्रामीणों ने बताया कि सिसैया में 12 फीट चौड़ा और 3 किलोमीटर लंबा सिंचाई विभाग द्वारा सरकारी नाला निर्माण कराया जा रहा है. नाला निर्माण हो जाने के बाद आसपास के गांव के ग्रामीणों के साथ ही किसानों को भी इससे फायदा मिलेगा. वहीं बाढ़ की विभीषिका और जलभराव से भी निजात मिलेगी. साथ ही क्षेत्र के सभी किसानों को भी खुशी मिलेगी. उनकी फसलें खराब होने से बचेगी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी

निजी स्वार्थ के लिये रोका निर्माण: ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के लिये नाले के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की है. ग्रामीणों ने नाले के निर्माण कार्य में बाधा न डालने तथा नाला निर्माण कार्य को सुचारू चलने हेतु उप जिलाधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से जनहित में गुहार लगाई है. वहीं उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने कहा कि सिसैया में सिंचाई विभाग द्वारा 3 किलोमीटर लंबे सरकारी नाले का निर्माण किया जा रहा है. जिसे गांव के ही कुछ लोगों ने कर रोक दिया है जो कि बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो फोर्स की मौजूदगी में नाले का निर्माण कराया जाएगा और ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

Last Updated : Mar 25, 2023, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details