रुद्रपुर: पुलिस कप्तान ने उधम सिंह नगर की चौकी प्रभारियों में फेरबदल करते हुए बड़ी संख्या में ट्रांसफर किए हैं. जिले में एक बार फिर 2 निरीक्षक और 15 उपनिरीक्षकों के तबादले हुए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से थाना और चौकियों में तैनात किया है.
कप्तान ने इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के तबादले करते हुए कई चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया है. साथ ही कई उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से थानों में तैनात किया है. इसके साथ ही कई चौकी प्रभारियों को हटाकर थानों में तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें:सैंपलिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति, खाद्य सुरक्षा विभाग के दावों की खुली पोल
जिले में 2 निरीक्षकों और 15 उपनिरीक्षकों की तैनाती कुछ इस प्रकार की गई है.
- निरीक्षक नित्यानंद पन्त, पुलिस लाइन से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ.
- निरीक्षक बीसी शर्मा, चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी से चुनाव प्रकोष्ठ/सूचना सेल.
- उप निरीक्षक ललित पांडेय, शिकायत प्रकोष्ठ से थाना रुद्रपुर.
- उप निरीक्षक नीलम मेहता, पुलिस लाइन से थाना बाजपुर.
- उप निरीक्षक राखी धोनी, पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिट कैम्प.
- उप निरीक्षक मनोज कोठारी, विवेचना सैल से थाना रुद्रपुर.
- उप निरीक्षक श्याम लाल विश्वकर्मा, विवेचना सैल से थाना रुद्रपुर.
- उप निरीक्षक जयप्रकाश चन्द्र, थाना बाजपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कालोनी.
- उप निरीक्षक अशोक कुमार, प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी से प्रभारी चौकी आवास विकास.
- उप निरीक्षक योगेश कुमार, प्रभारी चौकी आवास विकास से एसओजी.
- उप निरीक्षक महेश कांडपाल, एसओजी से एसएसआई बाजपुर.
- उप निरीक्षक दीपक कुमार, प्रभारी चौकी बरहैनी से प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी.
- उप निरीक्षक शंकर सिंह, थाना सितारगंज से प्रभारी चौकी सकैनिया.
- उप निरीक्षक बसन्त प्रसाद को प्रभारी चौकी सकैनिया से थाना बाजपुर.
- उप निरीक्षक मनोज देव को थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी पैगा आईटीआई.
- उप निरीक्षक चंदन सिंह, प्रभारी चौकी पैगा से थाना सितारगंज.
- उप निरीक्षक संदीप पिलख्वाल, थाना काशीपुर से प्रभारी चौकी बरहैनी.
ट्रांसफर लिस्ट के साथ ही जिले के कप्तान ने सम्बंधित नवनियुक्त स्थानों में कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन के आदेश भी जारी कर दिए हैं.