रुद्रपुर: द मेडिसिटी अस्पताल के एमडी डॉ दीपक छाबड़ा ने निरीक्षण करने पहुंची ईएसआई की टीम पर लाखों रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया है. वहीं, पैसे ना देने पर ईएसआई द्वारा अस्पताल को टेंपरेरी सस्पेंड करने का भी आरोप लगाया है. एमडी ने कहा ईएसआई टीम द्वारा अस्पताल का पूरा निरीक्षण ही नहीं किया गया और जो खामियां उनके द्वारा बताई गई वह सरासर गलत है.
डॉ. दीपक छाबड़ा का कहना है कि 8 मई को अस्पताल में निरीक्षण करने ईएसआई की टीम पहुंची. टीम में दो डॉक्टरों के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति भी पहुंचा था. संदिग्ध व्यक्ति ने अस्पताल में मौजूद ईएसआई अधिकारी से सीएमओ के नाम पर पैसे की डिमांड की थी. इतना ही नहीं अस्पताल के ईएसआई अधिकारी का पक्ष सुने बिना हॉस्पिटल को टेंपरेरी सस्पेंड कर दिया गया.