उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल ने ESI की टीम पर लगाया आरोप, '50 लाख नहीं देने पर अस्पताल को किया टेंपरेरी सस्पेंड' - द मेडिसिटी अस्पताल

रुद्रपुर के द मेडिसिटी अस्पताल में खामियों को देखते हुए ईएसआई पैनल द्वारा टेंपरेरी सस्पेंड करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हॉस्पिटल के एमडी ने पूरी कार्रवाई को लेकर ईएसआई के सीएमओ को कटघरे में खड़ा किया है. अस्पताल के एमडी का आरोप है कि 50 लाख रुपये की डिमांड पूरी नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है.

The Medicity Hospital MD accuses ESI team
निजी अस्पताल के एमडी का ESI टीम पर आरोप

By

Published : May 25, 2022, 10:07 PM IST

Updated : May 25, 2022, 10:44 PM IST

रुद्रपुर: द मेडिसिटी अस्पताल के एमडी डॉ दीपक छाबड़ा ने निरीक्षण करने पहुंची ईएसआई की टीम पर लाखों रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया है. वहीं, पैसे ना देने पर ईएसआई द्वारा अस्पताल को टेंपरेरी सस्पेंड करने का भी आरोप लगाया है. एमडी ने कहा ईएसआई टीम द्वारा अस्पताल का पूरा निरीक्षण ही नहीं किया गया और जो खामियां उनके द्वारा बताई गई वह सरासर गलत है.

डॉ. दीपक छाबड़ा का कहना है कि 8 मई को अस्पताल में निरीक्षण करने ईएसआई की टीम पहुंची. टीम में दो डॉक्टरों के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति भी पहुंचा था. संदिग्ध व्यक्ति ने अस्पताल में मौजूद ईएसआई अधिकारी से सीएमओ के नाम पर पैसे की डिमांड की थी. इतना ही नहीं अस्पताल के ईएसआई अधिकारी का पक्ष सुने बिना हॉस्पिटल को टेंपरेरी सस्पेंड कर दिया गया.

निजी अस्पताल के एमडी का ESI टीम पर आरोप

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन ठगी मामले में साइबर सेल ने कसा शिकंजा, दो पीड़ितों के पैसे कराए वापस

डॉ. दीपक छाबड़ा ने कहा जो आरोप उनके हॉस्पिटल पर लगाये गए हैं, वो भी गलत हैं. उन्होंने ईएसआई के सीएमओ, दो डॉक्टरो और कथित लाइजनर के खिलाफ पुलिस को शिकायत की है. वहीं, ईएसआई के सीएमओ डॉ आकाश दीप सिंह ने कहा समय-समय पर टीमों द्वारा अनुबंधित अस्पतालों का निरीक्षण किया जाता है. 8 मई को टीम रुद्रपुर पहुंची थी.

इस दौरान टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो कई खामियां पाई गई. जिसको लेकर अस्पताल को नोटिस भी जारी किया गया था. जिसके बाद उसे टेंपरेरी सस्पेंड कर दिया गया था. जो आरोप उनके द्वारा लगाए गए हैं, वह गलत है. इसके लिए वह मानहानि का दावा भी ठोकेंगे.

Last Updated : May 25, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details