उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर: किसानों ने विद्दुत कर्मियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, अधिशासी अभियंता से की कार्रवाई की मांग - Ghera News

जसपुर के किसानों ने विद्दुत कर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विद्दुत विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया.

Farmers Demonstration News
अधिशासी अभियंता का घेराव

By

Published : Feb 2, 2020, 10:55 PM IST

जसपुर: नगर के किसानों ने पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में विद्दुत विभाग के कर्मियों के खिलाफ नारजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता का घेराव किया. किसानों का आरोप है कि विभाग ने रीडिंग लिए बिना ही उनके नलकूपों का हजारों रुपयों का बिल भेजा है. साथ ही जल्द से जल्द बिल जमा कराने का दबाव बनाए हुए हैं. ऐसे में उन्होंने अधिशासी अभियंता से दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्दुत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है.जिसके चलते अधिशासी अभियंता का घेराव कर मामले की जांच कराने की मांग की गई है.

किसानों ने विद्दुत कर्मियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप.

ये भी पढ़ें:खाई में गिरी बारातियों से भरी कार, एक की हालत गंभीर

हांलाकि अधिशासी अभियंता ने जांच कर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details