रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के स्कूली बच्चों के लिए जिला प्रशासन ने एक कंप्यूटर लैब बस को चलाया है. जिसके जरिए जिले में सरकारी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारियां मिलेगी. वहीं, बस में 22 कंप्यूटर लगे हैं, जिनकी मदद से बच्चों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग मिलेगी.
पढ़ें:ईनामी शूटर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, कई मामलों में चल रहे थे वांछित
बता दें कि स्कूली बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के मकसद से गुरुवार को डीएम नीरज खेरावल ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया. जिसके बाद बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान डीएम नीरज खैरवाल ने स्कूली बच्चों के संग बस में टीचरों से जानकारी भी ली.