उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर में चढ़ा चुनावी रंग, 25 जनवरी को होगा व्यापार मंडल का चुनाव

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव अब अपने रंग में आने लगा है. 8 पदों के लिए 14 लोगों ने दावेदारी पेश की. जिसके बाद बाजार में चुनावी रंग चढ़ने लगा है.

Jaspur Business Circle Election
Jaspur Business Circle Election

By

Published : Jan 14, 2021, 7:37 PM IST

जसपुर: जसपुर में व्यापार मंडल चुनाव की रणभेरी बजने के बाद चुनावी हलचल तेज हो गई है. नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित 8 पदों के लिए 14 व्यापारियों ने अपने नामांकन कराए. वहीं दो महिला पदों पर दोनों को निर्विरोध घोषित किया गया.

अग्रवाल सभा में हुए नामांकन में विभिन्न पदों के लिए 14 लोगों ने पूरे जोश-खरोश के साथ नामांकन किया. अध्यक्ष पद के लिए तरुण गहलोत व मोहम्मद आरिफ व वसीम गुड्डू ने नामांकन किया. वहीं महामंत्री पद के लिए महफूज अली विमल अग्रवाल ने पर्चे भरे. कोषाध्यक्ष पद पर सलमान सिद्दीकी राहुल अग्रवाल, वहीं संगठन मंत्री पद पर मोहम्मद मोहसिन, कुशल अग्रवाल ने नामांकन किया. प्रचार मंत्री पद पर मोहम्मद उस्मान व मधु गोयल ने पर्चे भरे. महिला उपाध्यक्ष पद पर दिव्या अग्रवाल एवं महिला मंत्री पद पर आशा रानी का एक-एक पर्चा आने पर दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

ये भी पढ़ेंःहरदा के समर्थन में आए टम्टा, मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग

नामांकन के बाद 15 जनवरी को नाम वापसी होगी. जबकि 25 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. नामांकन प्रक्रिया के दौरान पर्यवेक्षक निकेश अग्रवाल, अनिल खुलासा, चुनाव अधिकारी, राजाराम राजपूत, इस्लाम हुसैन सहारा, सतीश अरोरा, नाजिम मेम्बर, शाहनवाज हुसैन, त्रिलोक अरोड़ा, तरुण बंसल, अंकुर बंसल भी मौजूद रहे. वहीं चुनाव अधिकारी राजाराम राजपूत ने सभी व्यापारियों से सौहार्दपूर्ण व कोरोना के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details