रुद्रपुरः कोहरे और अंधेरे से पंतनगर एयरपोर्ट को अब निजात मिल गई है. पंतनगर एयरपोर्ट में डीएमई व एनबीडी अत्याधुनिक उपकरण लगाये हैं. अब दोनों स्थिति में एयर क्राफ्ट को उतारा जा सकता है. विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को होने वाली परेशानियों को अब पंतनगर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा गम्भीरता से लिया गया है.
अब कोहरे और धुंध से निपटने के लिए पंतनगर एयरपोर्ट अत्याधुनिक लाइट से लैस हो चुका है. अब कोहरे में भी आसानी से पंतनगर में एयरक्राफ्ट आसानी के साथ उतर सकेंगे.
बरसात व सर्दियों के मौसम में धुंध होने के चलते अक्सर पंतनगर एयरपोर्ट की फ्लाइट रद्द हो जाती थी, जिसको लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन लगातार उच्च अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए था. अब अंधेरे व कोहरे से पंतनगर एयरपोर्ट को निजात मिल गयी है.