उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमाः प्रसाशन की टीम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, सुरक्षा का बारीकी से लिया जायजा - किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के ग्रामीण इलाको में अंतिम चरण में 16 अक्टूबर को पंचायत चुनाव का मतदान होना है. मतदान और मत पेटियों की सुरक्षा की तैयारियों को स्थानीय प्रशासन अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है.

प्रसाशन की टीम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

By

Published : Oct 13, 2019, 9:38 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 10:52 PM IST

खटीमाः पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में शांतिपूर्ण मतदान कराने व मतदान पेटियों को सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इस दौरान प्रशासन की संयुक्त टीम ने स्ट्रांग रूम स्थल का निरीक्षण किया. वहीं, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

प्रसाशन की टीम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के ग्रामीण इलाकों में अंतिम चरण में 16 अक्टूबर को पंचायत चुनाव का मतदान होना है. मतदान और मत पेटियों की सुरक्षा की तैयारियों को स्थानीय प्रशासन अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःपानी की कमी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने दिया रेन वाटर हार्वेस्टिंग का संदेश

वहीं, तैयारी को लेकर एसडीएम निर्मला बिष्ट के नेतृत्व में सीओ खटीमा, तहसीलदार, रिटर्निंग ऑफिसर और खंड विकास अधिकारी ने मंडी परिसर में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान संयुक्त टीम ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा के पहलुओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया.

वहीं, एसडीएम ने बताया कि खटीमा में होने वाले अंतिम चरण के मतदान को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इसी के तहत आज संयुक्त टीम ने स्ट्रांग रूम बनाए जाने वाली जगह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Oct 13, 2019, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details