उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 132 वां जन्मोत्सव में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे - Cabinet Minister Arvind Pandey

जन्मोत्सव कार्यक्रम से पहले ठाकुर अनुकूल चंद्र जी को सुसज्जित रथ में सजाकर बैंड बाजे और भजन कीर्तन के साथ शोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण कराया गया. जिसमें कई भक्तों ने भाग लिया. इस दौरान महिला भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था.

the-132nd-birth-anniversary-of-thakur-anukul-chandra-was-celebrated-with-great-pomp-in-dineshpur
श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 132 वां जन्मोत्सव में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे

By

Published : Dec 2, 2019, 6:48 AM IST

गदरपुर: दिनेशपुर नगर के सत्संग बिहार में ठाकुर अनुकुल चंद्र का 132 वां जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय समेत करीब तीस हजार भक्त यहां पहुंचे. यहां पहुंचे भक्तों ने ठाकुर जी के भक्ति के रस में डूबकर उनसे जुड़ने का कोशिश की.

श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 132 वां जन्मोत्सव में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे

जन्मोत्सव कार्यक्रम से पहले ठाकुर अनुकूल चंद्र जी को सुसज्जित रथ में सजाकर बैंड बाजे और भजन कीर्तन के साथ शोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण कराया गया. जिसमें कई भक्तों ने भाग लिया. इस दौरान महिला भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था. नगर भ्रमण के बाद एक सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां सभी ने अपने अपने विचारों को रखते हुए ठाकुर जी के दिखाए मार्ग पर चलने पर जोर दिया.

पढ़ें-ऑल वेदर रोड का मलबा गिरने से परेशान राहगीर, डीएम ने दिये सख्त आदेश
जन्मोत्सव कार्यक्रम में वक्ताओं के विचारों को सुनने के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. ठाकुर जी के 132 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दूर दराज से भक्त यहां पहुंचे थे. ठाकुर जी की शोभायात्रा के साथ-साथ एक दिवसीय मेले और विशाल भंडारे का भी आयोजन गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details