उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुरः थाना दिवस पर ASP ने फरियादियों की शिकायतों का किया समाधान

जसपुर कोतवाली परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया गया.

station day organized
थाना दिवस का आयोजन

By

Published : Jan 7, 2020, 11:44 PM IST

जसपुर:सरकारी आदेश पर प्रदेशभर के तमाम पुलिस स्टेशनों पर थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जसपुर कोतवाली परिसर में थाना दिवस पर लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है. जिसमें क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया गया. बाकि समस्याओं को संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए. एएसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी समस्याओं को थाना दिवस में बेखौफ रख सकते हैं.

थाना दिवस का आयोजन.

थाना दिवस में एएसपी राजेश भट्ट ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया. जिसमें भूमि पर अवैध कब्जा करने, चिटफंड खोलकर लोगों का पैसा हड़पने और वीआईपी कॉलोनी स्थित ऑफिस के ताले तोड़कर उसमें दस्तावेज चोरी होने समेत दर्जन भर से अधिक शिकायतें आई. जिसमें एएसपी द्वारा कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

ये भी पढ़ें:गोमांस और पशुओं के साथ चार गौ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

थाना दिवस पर समस्या संख्या को कम देखते हुए कोतवाल उम्मेद सिंह से व्यापक स्तर पर थाना दिवस का प्रचार-प्रसार करने की बात की गई. उन्होंने बताया कि हर महीने प्रथम मंगलवार को थाना दिवस को आयोजन किया जाएगा. एएसपी ने जनता से कहा कि जसपुर क्षेत्र की जनता पुलिस से हट कर भी अन्य विभागों की समस्याओं को भी थाना दिवस में रख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details