खटीमा: नगर के किलपुरा वन रेंज के जंगलों से लगे अंजनिया और नौगवानाथ के ग्रामीण इलाकों में हाथियों की लगातार हो रही आवाजाही से किसान बेहद परेशान है. आए दिन जंगली हाथी किसानों के खेतों में धान की पकी हुई फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसके चलते किसान कई बार वन विभाग से गुहार लगा चुके हैं, बावजूद इसके किसानों को अभी तक कोई राहत नहीं मिल पाई है.
बता दें कि जंगल और आबादी क्षेत्रो के बीच वन विभाग द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवार जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके चलते हाथियों के झुंड आसानी से ग्रामीण इलाकों में जाकर किसानों के खेतों में धान की पकी फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसके चलते किसान रात भर जाकर हाथियों को अपने खेतों से खदेड़ रहे है. इस संघर्ष में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.