खटीमा:सितारगंज में राजस्व विभाग की टीम ने 24 घंटे में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खनन क्षेत्र में छापेमारी कर एसडीएम और तहसीलदार ने 10 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई जारी है.
सितारगंज में राजस्व विभाग की टीम ने सिसौना गांव में मुख्य सड़क पर चेकिंग के दौरान दो ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा, इनमें 70 क्विंटल खनन सामग्री की अनुमति थी लेकिन ट्रॉली में करीब 150 क्विंटल ओवरलोड खनन सामग्री लदी थी. वहीं, जांच पाया गया कि एक ट्रॉली में नंबर प्लेट ही लगी थी और अन्य ट्रॉली के ऊपर दो नंबर प्लेट मिली. जिसके बाद दोनों वाहनों खनन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया.