उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉकड्रिल: दीवार ढहने से 10 लोग घायल, रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल - 10 लोग घायल

आकस्मिक दुर्घटना व आपदा से निपटने के लिए काशीपुर में मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान दीवार ढहने से 10 लोगों के घायल होने पर सुरक्षित बचाया गया.

काशीपुर में मॉकड्रिल

By

Published : Jun 9, 2019, 10:45 AM IST

काशीपुर: बीती रात प्रशासनिक अधिकारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज आंधी के चलते दीवार ढह गई, जिसमें 10 लोग दब गए. इसकी सूचना मिलते ही कई विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दरअसल, ये सब मॉकड्रिल का हिस्सा था.

काशीपुर में मॉकड्रिल

एसडीएम सुंदर सिंह तोमर ने बताया कि ये मॉकड्रिल जिलाधिकारी की निगरानी में कराई गई थी. जिलाधिकारी की ओर से उपस्थित रहे भूमि अध्यापति अधिकारी (एसएलओ) नारायण सिंह नबियाल ने मॉकड्रिल घटनास्थल पर लेट से पहुंचने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि जिन विभाग के लोग घटना की सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंच पाए उनके खिलाफ जिला मुख्यालय को सूचित किया गया है.

पढ़ें- मजार पर चादर चढ़ाकर लौट रहे परिवार की कार में लगी आग, सदस्यों ने कूदकर बचाई जान

गौर हो कि बीती 6 जून को काशीपुर में तेज आंधी के चलते केपीसी स्कूल की दीवार गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद उधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने आकस्मिक दुर्घटना व आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल कराई. जिसमें कई अधिकारियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details