काशीपुर: बीती रात प्रशासनिक अधिकारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज आंधी के चलते दीवार ढह गई, जिसमें 10 लोग दब गए. इसकी सूचना मिलते ही कई विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दरअसल, ये सब मॉकड्रिल का हिस्सा था.
एसडीएम सुंदर सिंह तोमर ने बताया कि ये मॉकड्रिल जिलाधिकारी की निगरानी में कराई गई थी. जिलाधिकारी की ओर से उपस्थित रहे भूमि अध्यापति अधिकारी (एसएलओ) नारायण सिंह नबियाल ने मॉकड्रिल घटनास्थल पर लेट से पहुंचने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि जिन विभाग के लोग घटना की सूचना मिलने के बाद भी नहीं पहुंच पाए उनके खिलाफ जिला मुख्यालय को सूचित किया गया है.