गदरपुर:दिनेशपुर में सभी शिक्षकों ने मिलकर ठंड की छुट्टियों में 10 दिवसीय बाणी शिक्षण कैंप का आयोजन किया था. जिसमें क्षेत्र के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दी गई. जिससे 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा में छात्र-छात्राएं अच्छे अंक प्राप्त कर सके. वहीं, इस कैंप के समापन पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
बता दें कि इस बाणी शिक्षण कैंप में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को सभी शिक्षकों ने मिलकर नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही थी. जिससे कि आने वाले बोर्ड की परीक्षा में छात्र-छात्राएं अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. वहीं आयोजन के समापन के मौके पर पहुंचे दिनेशपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सीमा सरकार ने सभी शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.