काशीपुर:आईटीआई थाना क्षेत्र में बीती शाम एक टेंपो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार आईटीआई थाना क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. धर्मेंद्र के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक नवीन राज से 20 हजार रुपये उधार लिये थे. मृतक के भाई राजेन्द्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि नवीन राज लगातार धर्मेंद्र को पैसों को लेकर प्रताड़ित किया करता था. जिस कारण धर्मेन्द्र मानसिक रूप से काफी परेशान था. जिसके बाद उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.