उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार ने की छापेमारी, तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज

तहसीलदार ने अवैध खनन की शिकायत पर टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों की सीज करने की कार्रवाई की गई.

By

Published : Mar 17, 2021, 2:47 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 3:59 PM IST

khatima
अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार ने की छापेमारी

खटीमा:उधम सिंह नगर के सितारगंज में लोग अवैध खनन की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन की ओर से सख्त रुख अख्तियार किया गया है. वहीं, सितारगंज तहसीलदार परमेश्वरी लाल के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो अलग-अलग मामलों में 3 अवैध खनिज से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर सीज किया है.

अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार ने की छापेमारी

दरअसल, तहसीलदार परमेश्वरी लाल ने बताया कि उन्हें काफी समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी कि सितारगंज तहसील क्षेत्र के उकरौली और कैलाश नदी से अवैध खनन किया जा रहा है, जिसपर जिस पर उन्होंने टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें:होर्डिंग्स से हर महीने लाखों कमाता है दून नगर निगम, जानिए कितनी है आमदनी

वहीं, उन्होंने बताया कि अवैध खनिज ले जा रही टैक्टर टॉलियों के चालक से वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया, लेकिन चालक मौके पर प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिस पर तीनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज करने की कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details