गदरपुर:देशभर में कोरोना महामारी इस समय लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में सभी विकास कार्य और निर्माण कार्य रोक दिए गए है. साथ ही पूरे देश में परिवहन के साधन बंद है. ऐसे में गदरपुर में विभिन्न राज्यों से काम करने आने वाले मजदूर यहां फंस गए हैं. रोजगार न होने से इन दिहाड़ी के मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
तहसील प्रशासन ने जिले में फंसे मजदूरों को चयनित कर उनकी सूची बनाई और अब सभी गरीब मजदूरों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. तहसीलदार भुवन चंद्र ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, या फिर बीपीएल श्रेणी के हैं. ऐसे लोगों की सूची बनाई गई और इस आपदा में इनको राजस्व प्रशासन जिला परिषद के सहयोग से इनके घरों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है या मजदूरी के लिए बाहर से आए हैं, उन लोगों को भी राहत हत सामग्री वितरित की जा रही है.