गदरपुर: सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर प्रशासन ने अवैध खनन रोकने के लिए अपनी कमर कस ली है. बाजपुर तहसील प्रशासन ने पुलिस कर्मियों को साथ लेकर कार्रवाई तेज करते हुए 3 टीमों का गठन कर बाजपुर के कोसी नदी तट पर तैनात कर दिया है.
स्थानीय प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ युद्ध स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. तहसील प्रशासन ने तीन जांच केंद्र बनाकर अपनी कार्रवाई शुरू की है. बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी से गुजरने वाली कोसी नदी में अवैध खनन की लगातार शिकायतें सामने आती रही हैं. कई बार कार्रवाई भी की जाती है लेकिन अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.